इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
के नेशनल कमेटी द्वारा जंतर मंतर पर महा धरना सम्मेलन कार्यक्रम मैं भाग लेने के लिए झारखंड से लीग के नेता मुफ्ती सईद आलम साहब दिल्ली पहुंच चुके हैं
नेता मुफ्ती सईद आलम साहब के नेतृत्व में झारखंड के कई जिलों से लीगी नेता एवं कार्यकर्ता महा धरना सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं
मौके पर लीग के नेता मुफ्ती सईद आलम ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा भारत में कोई कहीं भी कीसी तरह का अन्याय होगा तो हमारी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग बर्दाश्त नहीं करेंगी मौजूदा बीजेपी सरकार अन्याय कर रही है एक दूसरे मजहब पर जुल्म हो रहा है इस्लामी शरीयत के साथ छेड़छाड़ कर रहा है संविधान ने जो हमें हक दिया है उसको छीन रही है मौजूदा सरकार बैठ कर तमाशा देखती है दलितों आदिवासियों और मुस्लिमों को बुरी तरह से मोबलीचिंग करके मार दिया जा रहा है उनके साथ नयाय व इंसाफ नहीं हो रहा है
बेकसुरों को सताया जा रहा है
यह हुकूमत अपराधियों को सजा देने के बजाय उनको बचाने में लगी है जिसको कतई हमारी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी
हम जंतर मंतर दिल्ली से मौजूदा सरकार की नाकामियों को गिनाने का काम करेंगे यह सरकार शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार देने में बिल्कुल ही नाकाम रही है देश प्रदेश में हमारी बहन बेटियां महिलाएं असुरक्षित हैं घर से महिलाओं को निकलना बहुत ही मुश्किल है डर के साए में बहन बेटियां जी रही है यह सरकार भारत का विकास नहीं करेगी बल्कि विनाश करके छोड़ेगी मोदी जी के 6 साल का कार्यकाल में कोई काम भारतीयों के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ है जिस काम को मोदी जी हाथ लगाते हैं वह भारतीयों के लिए नुकसानदेह साबीत हुवा है मौके पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सैयद अहमद अली साहब झारखंड प्रदेश जनरल सेक्रेट्री साजिद आलम साहब महिला विंग के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शहजादी खातून मौलाना आफताब आलम नदवी साहब लीग के जामताड़ा जिला उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष हाफिज नासिर हुसैन साहब गिरिडीह जिला महासचिव मौलाना सरफराज कासमी साहब के अलावा सैकड़ों नेता एवं लीगी कार्यकर्ता महा धरना सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं