आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु रवीन्द्र भवन सभागार- साक्ची, माइकल जॉन सभागार- बिष्टुपुर, टाटा ऑडिटोरियम XLRI ,सिदगोड़ा टॉउन हॉल में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी के लिए निर्वाचन से संबंधित विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गयाI निर्वाचन कार्य में संलग्न पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी को इस मौके पर ईवीएम/वीवीपैट की तकनीकि जानकारी से अवगत कराया गया तथा उन्हें उनके कर्तव्यों के बारे में भी बताया गयाI आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 2100 लोग उपस्थित हुए वहीं 87 लोग अनुपस्थित रहेI सभी अनुपस्थित लोगों से जिला प्रशासन द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया हैI प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बैलेट यूनिट, वीवीपैट तथा कंट्रोल यूनिट के संयोजन और संचालन का तरीका बताया गया।उन्हें मतदान के पूर्व, मतदान के दरम्यान तथा मतदान के पश्चात की प्रक्रिया के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया।
*#* पदाधिकारियों को चार तरह के पैकेटिंग के संबंध में बताया गया।
जिसमें एसेन्सियल पैकेग, स्टेचुटेरी पैकेटिंग, नॉन स्टेचुटेरी पैकेटिंग तथा फोर्थ पैकेटिंग के बारे में विस्तार से बताया गया।
रवीन्द्र भवन सभागार के प्रभारी पदाधिकारी-प्रखंड विकास पदाधिकारी बोड़ाम, माइकल जॉन सभागार के प्रभारी पदाधिकारी- अंचल पदाधिकारी पोटका, टाटा ऑडिटोरियम XLRI के प्रभारी पदाधिकारी-जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा सिदगोड़ा टॉउन हॉल के प्रभारी पदाधिकारी- अंचल पदाधिकारी पटमदा ने उपस्थित मतदान कर्मियों एवं अन्य निर्वाचन कर्मियों को मतदान के सफल संपादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिएI
*लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार*
*बूढ़े हों या जवान, सभी करें मतदान*