आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता सारठ विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधानसभा उम्मीदवार मुमताज अंसारी ने करमाटांड़ प्रखंड के बारादाहा पंचायत के मुर्ग़ाबनी गांव में एक फुटबॉल टूर्नामेंट में शिरकत किया वही खिलाड़ियों एवं दर्शकों द्वारा नेताजी का भव्य स्वागत हुआ और नारेबाजी किया मुमताज अंसारी जिंदाबाद मजलिस पार्टी जिंदाबाद जय भीम जय मीम नेता मुमताज अंसारी के हाथों द्वारा फीता काट कर खेल का उद्घाटन किया गया
सभी खिलाडियों को जर्सी एवं फुटबॉल देकर सम्मानित किया
मौके पर नेता मुमताज अंसारी ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा के राज्य सरकार खेल कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने में विफल है रघुवर सरकार ने कमल क्लब का गठन करके कमेटियां तो बनाई है सिर्फ दिखाने के लिए खेल एवं संस्कृति कला को इससे कोई फायदा नहीं हुआ है
फुटबॉल खेल भारत की पुरानि संस्कृति में से एक है मैं खुद फुटबॉल का एक खिलाडी हूँ मैं खुद फुटबॉल खेल का आनंद लेता हूँ और दूर दूर तक खेलने के लिए जाता था में सारठ विधानसभा क्षेत्र के युवा खिलाडियों के भरोसे को टूटने नहीं दूंगा जिनको जिस चीज की जरुरत होगी मुझसे संपर्क करेंगे मैं खिलाडियों के सभी समस्या का समाधान करने की बात करता हूँ एक बार यहाँ की जनता मुझे सेवा करने का मौका दें विकास कैसे किया जाता है मैं करके दिखाऊंगा एक ही वर्ग के लोगों ने आज़ादी के बाद से अब तक क्षेत्र को कब्ज़ा करके रखा है विकास के नाम पर सिर्फ गुमराह किया है
वही मौके पर करमाटांड़ प्रखंड के अध्यक्ष शमीम अंसारी ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा फुटबॉल देश दुनिया में खेला जाता है यह बहुत ही लोकप्रिय खेल है अब हमारी पार्टी मजलिस इसे बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी वर्तमान रघुवर सरकार ने खेलकूद के नाम पर युवाओं को सिरफ ठगा है और सारठ विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने खिलाडियों को धोखा दिया है मौके पर शिवधन टुडु प्रकाश सोरेन विमल मरांडी अख्तर उल इस्लाम समीम अंसारी और कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे