*● स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत माननीय सांसद व उपायुक्त ने जिलावासियों से किया आग्रह ’’स्वच्छ देवघर व स्वस्थ्य देवघर’’ बनाने में करे सहयोग….*
====================
*● आनेवाली पीढ़ी को स्वस्थ्य समाज देने के मकसद से सिंगल यूज प्लास्टिक को कहे नः- उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय….*
====================
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम द्वारा प्रतिदिन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 22.09.2019 को गोड्ढा सांसद डाॅ0 निशिकांत दूबे, उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय, नगर आयुक्त श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से टावर चैक के आस-पास झाड़ु लेकर सड़को की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं नगर निगम के अधिकारी व कर्मियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस दौरान माननीय सांसद डाॅ0 निशिकांत दूबे एवं उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने दुकानदारों से पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि पॉलिथीन का उपयोग ना करें। बाॅयोडिग्रेडेबल नहीं होने के कारण इससे भी पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। कागज या जूट से बने बैग का ही उपयोग करें। इससे प्रदूषण कम होगा और कूड़ा कचरा भी नहीं फैलेगा। पॉलिथीन कचरे से देश में प्रतिवर्ष लाखों पशु-पक्षी मौत का ग्रास बन रहे हैं। लोगों में तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं, जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है तथा भूगर्भीय जलस्रोत दूषित हो रहे हैं। ऐसे में हम सभी की यह जिम्मेवारी है कि इन आदतों को छोड़ कर स्वच्छता अभियान में पूरी तरह से सहयोग करें।
*● स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्साः- डाॅ0 निशिकांत दुबे….*
कार्यक्रम के दौरान गोड्ढा सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे ने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है। इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की आवश्यकता को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है। हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे प्रधानमंत्री जी का कार्य नहीं है, बल्कि समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये। इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को स्वच्छ रखने की जरुरत है। स्वच्छता को लेकर इस वर्ष दूसरी बार बाबा बैद्यनाथ मंदिर को स्वच्छ आईकाॅनिक प्लेस में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों को इसके लिए ढेरो बधाई व शुभकामनाएं।
*● हम सभी के आपसी सहयोग से देवघर जिले को स्वच्छता में मिल सकता है एक अलग पहचानः- उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय….*
इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ और शान्तिपूर्ण जीवन का मूल मंत्र है। स्वच्छता को लेकर पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत साफ-सफाई, वृक्षारोपण, जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सभी जिलावासियों से आग्रह होगा कि प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने में सभी सहयोग करे। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सफाई अभियान सरकारी कार्यालयों तथा सरकारी कर्मियों तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। बल्कि जिसे आम आवाम भी अपने दिनचर्या में शामिल करें। लोग स्वच्छता के प्रति सजग रहें। अपने घर, आसपास तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई जरूर करें। साथ ही गंदगी फैलाने से परहेज करें और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि इस कार्य में आप सभी की सहभागिता अतिआवश्यक है।