आज 11 अगस्त रविवार को आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन बारीडीह मर्सी हॉस्पिटल गेट के पास सुबह ९ बजे से ११ बजे तक आयोजित किया गया लगभग 500 पौधे निशुल्क वितरित किया गया आचार्य नवरुणानंद अवधूत ने कहा कि पृथ्वी को बचाना है तो पेड़ तो लगाना ही होगा ,जल संरक्षण पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए पौधा लगाना बहुत जरूरी है पर्यावरण के प्रति लोगों का झुकाव बड़े खासकर बच्चों में पेड़ पौधों के प्रति रुचि बड़े इस विषय पर भी ध्यान रखते हुए छोटे गमलों का पौधा जैसे -तुलसी, कड़ी पत्ता, ब्राह्मी ,पथरकूची, शम्मी, घृतकुमारी, एलोवेरा बड़े पौधे = रक्त चंदन, आंवला, हरे, बहेरा, अमरूद, पपीता ,काजू, कटहल तथा अन्य तरह के पौधे भी वितरित किए गए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आचार्य नवरुणानंद अवधूत ,गंगाधर दत्ता तन्मय, देवव्रत दत्ता नीलकंठ दत्ता , चंद्रभूषण प्रसाद, सुनील सिंह अरुण बर्मा लाल बिहारी आनंद भुक्ति प्रधान योगेश जी सुनील आनंद तथा अन्य लोगों ने भी सहयोग किया अगला कार्यक्रम 18 अगस्त को बारीडीह मर्सी हॉस्पिटल के पास सुबह ९बजे से ११ बजे तक उसी जगह पर पौधा वितरण का कार्यक्रम रखा गया है
आनंद मार्ग की ओर से 500 पौधे निशुल्क वितरित किया गया
previous post