संतोष वर्मा
चाईबासा:आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने महासभा सभागार भवन हरिगुटू चाईबासा में निम्न जनमुद्दों को लेकर बैठक कीं ।
(1) – कोल्हान विश्वविद्यालय व विभिन्न महाविद्यालयों में अॉनलाईन नामांकन पोर्टल से “हो” विषय को हटा देना ।
(2) – जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंडों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के निर्गत में लगभग तीन माह से विलंबता ।
(3) – हाटगम्हरिया से चाईबासा मुख्य सड़क पर भारी वाहनों का जाम व प्रतिदिन हो रही दुर्घटना ।
(4) – सदर अंचल में राजस्व,निबंधन एवं भूसुधार विभाग द्वारा दाखिल खारिज हेतु राजस्व शिविरों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को अपलोड नहीं करने आदि को लेकर आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की ओर से चाईबासा शहर के विभिन्न चौक चौराहों में बाईस जुलाई सोमवार को विरोध यात्रा निकालने का सांगठनिक निर्णय लिया गया । साथ ही पूरे जिले में इस साल जुलाह तक वर्षा नही हो रही है ,किसानों का फसल बर्बाद होने जा रही है और अधिकांश किसानों ने बुनाई-रोपाई का कार्य भी कम वर्षा के कारण पूर्ण नहीं कर पाये हैं,इसलिये कार्यक्रम के माध्यम से जिला को सुखाग्रस्त घोषित करने का माँग रखेंगे और उपर्युक्त जनमुद्दों पर सरकार से त्वरित समाधान की माँग रखेंगे । इस अवसर पर केन्द्रीय महासचिव इपिल सामड,केन्द्रीय शिक्षा सचिव बिरसिंह बिरूली,जिलाध्यक्ष गब्बरसिंह हेम्ब्रम,पूर्वी सिंहभुम जिलाध्यक्ष सुरा बिरूली,जिला उपाध्यक्ष गोबिन्द बिरुवा,सदर अनुमंडल अध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा,हरिश कुंकल,शंकर सिदु,संजीव तिरिया,लेबा गागराई,रेंगो सामड,अखबर हाँसदा,योगेश पिंगुवा,जॉन हेम्ब्रम आदि लोग मौजूद थे ।