गांधीनगर: पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के रानिप में मतदान करने के बाद आम लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की. पीएम मोदी ने मतदाता पहचान पत्र को लोकतंत्र का शस्त्र बताया. उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद का शस्त्र IED होता है और लोकतंत्र का शख्स वोटर ID होता है. इसका इस्तेमाल कर अधिकतम मतदान करें. ‘ वोट डालने के बाद बूथ से बाहर आए पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘देश का वोटर नीर-क्षीर विवेक जानता है. ‘ उन्होंने पहली बार वोट डालने वाले लोगों से 100 फीसदी अपील करते हुए कहा कि यह पूरी सदी पहली बार मतदान करने वालों की है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया के सामने लोकतंत्र के महात्म्य का उदाहरण पेश करता है. एक तरफ आतंतवाद का शस्त्र IED होता है और लोकतंत्र का शख्स वोटर ID होता है. इसका इस्तेमाल कर अधिकतम वोट करें.पीएम मोदी ने कहा कि पहले और दूसरे राउंड में लोगों ने अधिकतम मतदान किया है. इसके लिए मैं सभी का अभिनंदन करता हूं. यही नहीं उन्होंने पत्रकारों को भी आम लोगों को जागरूक करने और चुनावी कवरेज करने के लिए पत्रकारों को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि तीसरे राउंड में मुझे भी मताधिकार के प्रयोग करने का सौभाग्य मिला है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट डालने से पहले अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद भी लिया. हर बार की तरह पीएम हीराबेन के गांधीनगर स्थित उनके आवास पर मिलने गए. पीएम ने मां से आशीर्वाद लेने के बाद मिठाई भी खाई. पीएम मां ने उन्हें गिफ्ट भी दिया.