आरीफ होसेन
जामताड़ा;झारखंड अधिविध परिषद की ओर से आयोजित आठवीं की बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों के लिए मंगलवार को आठवीं की परीक्षा ली गई जिसमें जिलेभर में कुल 3888 परीक्षार्थी में से 2996 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए वही 892 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जैक के निर्देश पर इन छात्रों के लिए परीक्षा ली गई जिसमें जिले भर में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमें राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय जामताड़ा में 655 परीक्षार्थी शामिल हुए राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय नारायणपुर में 508 परीक्षार्थी उपस्थित हुए राजकीयकृत मध्य विद्यालय नारायणपुर में 203 उत्क्रमित उच्च विद्यालय पबिया में 220, रघु रघु उच्च विद्यालय कर्माटांड़ में 402, राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय फतेहपुर में 225, राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय नाला में 507, सिंह वाहिनी प्लस टू विद्यालय कुंडहित में 276 परीक्षार्थियों ने भाग लिया परीक्षा के लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई।