*आज माननीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने नये विधानसभा आगमन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहां की आज पहली बार विधानसभा आने के बाद मुझे कोई खुशी नहीं हुई। यह विधानसभा मानो ऐशो आराम के लिए बनाया गया है।जनता ने मुझे आराम करने के लिये नहीं बल्कि जनता के सुख-दुख और समस्या को उठाने के लिए विधानसभा भेजा है।मखमल सोफा गद्दा यह सब मुझे कुछ हजम नहीं हो रहा है।इतना महंगा सोफा में हम लोग बैठ कर क्या करेंगे। मेरी जनता अगर सोफा में बैठती तब हम बैठते तो समझ में आता है लेकिन ऐसा नही है।झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को इतना भव्य विशाल मंदिर देने के लिये मैं बधाई देता हूँ और यह कहना चाहता हूं की झारखंड को अभी इसकी आवश्यकता नहीं थी।जितनी लागत से झारखंड विधानसभा खड़ा हुआ है उतने मे तो गरीब जनता का काया कल्प हो जाता।*