आज कुंडहित व फतेहपुर में 10:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगी बिजली बाधीत
बागडेहरी/जामताड़ा। रविवार को कुंडहित सब स्टेशन में जैक्शन कंपनी द्वारा स्विच लगाने का काम किया जाएगा। जिस कारण सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक बिजली बाधीत रहेगी।उक्त बातों की जानकारी कनीय अभियंता राकेश कुमार ने दिया।