आज कुंडहित और कल बागडेहरी में शांति समिति की बैठक
बागडेहरी/कुंडहित/जामताड़ा। दूर्गापूजा को लेकर कुंडहित थाना में 24 अक्टूबर और बागडेहरी थाना में 25 अक्टूबर को शांति समिति की बैठक आयोजित की जायेगी।उक्त बातों की जानकारी बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा और कुंडहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दिया।कहा कि बैठक में वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।इसके लिये गणमान्य लोगों को आमंत्रीत किया जायेगा।