*आजसू मुस्लिम महासभा का हुआ विस्तार अध्यक्ष बने जुम्मन खान*

आज दिनांक 22 सितम्बर 2019 दिन रविवार दोपहर 1 बजे आजसू पार्टी की बैठक सह मुस्लिम महासभा के विस्तार आयोजन निर्मल गेस्ट हाउस में हुआ जिसमें मुख्य रूप से मुस्लिम विस्तार में मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष अम्मनुला खान उर्फ जुम्मन खान को बनाया गया और मुस्लिम महासभा के केंद्रीय सदस्य के रूप में प्रो जावेद अंसारी ,काशिम परवेज
पार्टी में समाजवादी पार्टी से जुड़े आशीष घोष समर्थकों संग पार्टी की सदस्यता ली साथ ही शहर के अधिवक्ता मो जाहिद इकाबाल भी पार्टी में विधिवत रूप से शामिल हुए
सभी को *मुस्लिम महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष मो नजरुल हशन हाशमी जी* ने पार्टी के संविधान और नीति सिधान्तो को अवगत कराते हुए पार्टी को मजबूत करने की सलाह दिए प्रेष वार्ता में मो हाशमी जी ने कहा कि झारखण्ड राज्य में जिस तरह से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने झारखण्डियों को ठगा है उसी तरह कांग्रेस और झामुमो ने मिलकर 60 वर्षो तक पूरे देश मे मुश्लिमो को ठगने का काम किया है देश आजाद हुआ तब देश मे 35 प्रतिसत लोग सरकार के मुलाजिम हुआ करते थे आज अल्पसंख्यकको की संख्या 1.2%रह गयी है इसलिए आजसू मुस्लिम महासभा इस राज्य को मजबूत करने के लिएआर्थिक और शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने के लिये कार्य करेगी क्योकि सारे राजनीतिक दलो ने मुस्लिम समेत अल्पंसख्यको को भी ठगने का कार्य किया है और सारे अल्पसंख्यको का रुझान आजसू मुस्लिम महासभा की तरफ है और पार्टी मजबूती के साथ आगामी विधानसभा में अपना दमखम दिखाएगी, उक्त प्रेष वार्ता में *आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह* ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई और शुभकामना देते हुए पार्टी के मजबूती पर पार्टी के सुप्रीमो के हाथों को मजबूत करने और उन्हें राज्य के सत्ता की बागडोर सौपने का कार्य आजसू के हर कार्यकर्ता तैयार है , *प्रेस वार्ता में केंद्रीय सचिव श्री चन्द्रगुप्त सिंह* ने कहा कि राज्य का सामुचित विकाश एक मात्र आजसू ही कर सकती है क्योंकि पार्टी के पास महिला सशक्तिकरण, श्रमिक मजबूतीकरण,समेत मुस्लिम महासभा समेत सभी इकाई को एक समान और एक विचार एक नजर के साथ पार्टी का मूल मंत्र प्रयास शिक्षा हरियाली और विकाश को जन जन तक पहुचना है और इस लक्ष्य के तरफ पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है
???? *पार्टी में सच्चे और निष्ठावान लोगो के नई ऊर्जा के साथ पार्टी विस्तार कर चुनाव में आजसू प्रत्यासी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का कार्य करेगी मुश्लीम सभा:-जुम्मन खान* ????
प्रेष वार्ता में पार्टी जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,मुस्लिम महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष मो नजरुल हसन हाशमी केंद्रीय सचिव श्री चन्द्रगुप्त सिंह जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी,चन्दरश्वर पांडेय,समरेश सिंह,सहादत खान,तश्वर खान,राजेश चौधरी,समीर खान,सरफराज खान,मो सहादत ,राजेन्द्र सोनकर समेत दर्जनों मौजूद थे.//

धन्यबाद

अप्पू तिवारी
जिला प्रवक्ता आजसू पार्टी
