*आजसू पार्टी के हर कार्यकर्ता नेतृत्व करने में सक्षम :- राम चन्द्र सहिस*
आज दिनांक 30 सितम्बर 2019 दिन सोमवार को जुगसलाई पुरानी बस्ती एच के टावर के समीप आजसू पार्टी के मिलन समारोह में *झामुमो के तनवीर आलम उर्फ राजू भाई* के नेतृत्व में आजसू पार्टी में शामिल हुये ,
नव नियुक्त सभी सदस्यों को *पार्टी के प्रधान महासचिव और सूबे के मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस* ने बधाई और शुभकामना देते हुए पार्टी के नीति सिधान्तो के साथ पार्टी के संविधान की शपथ दिलाई ,
सभा को सम्बोधिक्त करते हुए *श्री रामचन्द्र सहिस* ने कहा कि आजसू पार्टी के हर कार्यकर्ता ईमानदारी और अनुशासन के लिए राज्य में एक मिशाल है और यही कारण है कि हर कार्यकर्ता में पार्टी को नेतृत्व क्षमता दिखाई देती है सब कार्यकर्ता एक समान एक विचार धारा से अपने कार्य को अंजाम देते है जिसका सीधा असर इस राज्य में आम जनमानस को दिखता है ,आइये आप सभी मिलकर पुनः इस राज्य के उन्नति और प्रगति में अपनी सहभागिता निभाये और आजसू पार्टी को मजबूत करने में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प पूरा करे ।
*उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह* ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजसू पार्टी सुप्रीमो और केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश महतो हर दिन इस राज्य के सर्वांगीड़ विकाश के सपना देख स्वभिमान जनादेश यात्रा का शुभारंभ आगामी 2 अक्टूबर से करेंगे वही पूर्वी सिंहभूम जिला के तरफ से भी तय किया गया है जो जोजोबेडा दुर्गापूजा मैदान से गदडा फुटबॉल मैदान तक जनादेश यात्रा का आयोजन किया जाएगा आप सभी लोग उस यात्रा में शामिल हो ताकि राज्य के बेहतर भविष्य की कल्पना करने वाले माननीय श्री सुदेश महतो के कंधों को मजबूत किया जाए उसके लिए राज्य के मंत्री और क्षेत्र के विधायक श्री रामचन्द्र सहिस को अधिक से अधिक जन समर्थन और मताधिकार का प्रयोग करे और एक नई कृतिमान स्थापित कर इस विधानसभा को इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में नाम दर्ज कराए पार्टी में *शामिल होने वाले मुख्य रूप से मो तनवीर आलम उर्फ राजू जी*, मो एखलाख,मो एमदादुलाह,हाजी फैज आलम,मो रियाज,मो आलमगीर आलम,दिलशाद गद्दी,मो शहनसा, मो शाहरुख,निरंजन कुमार,मो साबिर,मो कैसर,सरवर हुसैन,फैसल अली समेत सैकड़ो लोग पार्टी की सदस्यता लिये ।
समारोह में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष के साथ जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी,जुम्मन खान,समरेश सिंह,चन्द्रेशवर पाण्डेय, हेमन्त पाठक,तश्वर खान,ललित सिंह,राजेन्द्र सोनकर,सचिन प्रसाद,महबूब बाबा आलम,समेत अन्य मौजूद थे