दबंग फ्रेंचाइजी से मलाइका अरोड़ा की छुट्टी हो गई है. इस फ्रेंचाइजी की अब तक रिलीज हुई दोनों फिल्मों मलाइका ‘मुन्नी’ के किरदार में ठुमके लगाती नज़र आईं थीं. अब उनकी जगह खुद सलमान खान ने ले ली है. सलमान अब दबंग 3 में मुन्ना बनकर खुद आ रहे हैं और उनके साथ अभिनेत्री वरीना हुसैन भी ठुमके लगाती दिखेंगी.सलमान के साथ हाल ही में वरीना ने एक आइटम सॉन्ग की शूटिंग की है. इस गाने का टाइटल है- मुन्ना बदनाम हुआ. इसकी शूटिंग करीब तीन-चार दिन मुंबई के महबूब स्टुडियों में हो चुकी है. इस गाने को एक मॉडर्न ढाबे के बैकग्राउंड में फिल्माया गया है. इसकी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट हैं.बता दें कि वरीना हुसैन को सलमान खान ने ही बॉलीवुड में फिल्म लव यात्रि के जरिए लॉन्च किया था. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. अब एक बार फिर सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म में मौका दिया है.
previous post