अमरनाथ यात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर में रिलायंस जियो ने 102 रुपए वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 SMS और 500 MB हाई-स्पीड डाटा उपयोग करने को मिलेगा. इस प्रीपेड प्लान को खास तौर पर अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए लाया गया है. लेकिन ध्यान में रहे कि इस प्लान में यूजर्स को जियो एप्स का ऐक्सेस नहीं मिलेगा. यानी यूजर्स जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो की बाकी सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए रोमिंग सुविधा पर रोक लगी हुई है यही कारण है कि अमरनाथ यात्रा पर पहुंचे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है. ऐसे में रिलायंस जियो ने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए यह खास प्लान लॉन्च किया है ताकि वे यात्रा के दौरान अपने प्रियजनों से जुड़े रहें.