अब 15 मई को माधुरी के जन्मदिन मनाने की तैयारी में जुटे पप्पू
जमशेदपुर। चुनावी गहमागहमी के दौरान मतदाताओं को जागरुक करने में जुटे जिला प्रशासन के ब्रांड एम्बेसेडर पप्पू सरदार अब सिने तारिका माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाने की तैयारी में जुट गये हैं। पिछले करीब एक माह से अधिक समय तक वे लगातार लोगों को मतदान के लिये जागरुक कर रहे थे. इस दौरान माधुरी दीक्षित के जन्मदिन की तैयारियों का उन्हें समय नहीं मिला. पूरा शहर माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर उत्सुक रहता है। इसबार पप्पू सरदार की ओर से अभीतक कोई खुलासा नहीं किया गया है कि तैयारी किस स्तर की है। मगर यह तय है कि वे माधुरी दीक्षित का जन्मदिन अपने अंदाज में मनाएंगे। 15 मई को वे हर साल जन्मदिन के मौके पर लोगों को मुफ्त में चाट, आइसक्रीम खिलाया करते हैं। साथ ही चेशायर होम जाकर वहां केक काटकर मानसिक रुप से दिव्यांगों के साथ खुशियां बांटते हैं।