*अफवाहों पर ध्यान न दें, जिला प्रशासन से करें शिकायत: उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार*
*अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हेतु सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की पैनी नजर*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने जामताड़ा जिले में सौहार्द एवं शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज 9 नवंबर 2019 को अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फैसला आ गया है। ऐसे में आप सभी जामताड़ा वासी किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे, न ही अफवाह फैलाने वाले लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि जामताड़ा जिले में पूरी तरह से शांति है कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है।
अगर किसी भी आसामाजिक तत्व ने सोशल मीडिया या फिर किसी अन्य माध्यम से जिले के लोगों के आपसी भाईचारे व सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश*
उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी व संबंधित पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने का निर्देश दिया है।
*किसी भी सूचना एवं सहायता के लिए डायल करें 100 एवं जिला नियंत्रण कक्ष से करें संपर्क*
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सभी जामताड़ा वासी से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की सूचना/ सहायता के लिए जामताड़ा पुलिस के 24 घंटे कार्यरत डायल 100 को तुरंत सूचित करें या जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर -06433-222245 पर सूचित करें।
*किसी भी संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वस्तु पर नजर पड़ते ही पुलिस प्रशासन को दें सूचना*
जिला प्रशासन द्वारा अयोध्या मामले में लिए गए फैसले को ध्यान में रखते हुए जामताड़ा वासी से अपील की है कि जामताड़ा जिले में किसी भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु पर नजर पड़ने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को दें। इसके साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाने की अपील की गई है।