आरिफ अंसारी
करमाटांड़(जामताड़ा):प्रखंड क्षेत्र के गणपत महतो चौक में अंचल अधिकारी सचिनंदन वर्मा एवं करमाटांड़ थाना प्रभारी भास्कर झा के नेतृत्व में अतिक्रमण करमाटांड़ गणपति चौक के सभी दुकान के आगे लगे टेबल कुर्सी एवं छज्जे को तोड़ा गया। उसके बाद सारे दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया। इसमें बताया गया की 12 घंटा के अंदर दुकान के आगे से अतिक्रमण हटा लिया जाए अन्यथा इन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें की इससे पूर्व 2016 में पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा के अध्यक्षता में भी अतिक्रमण हटाया गया था। जिसके बाद करमाटांड़ के सभी दुकानदार द्वारा से दुकान के आगे टेबल कुर्सी लगाना शुरू कर दिए थे।जिसके कारण जनसंवाद में भी कई बार शिकायत की गई थी। वही अंचल अधिकारी सचिनंदन वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति दुकान के आगे टेबल कुर्सी लगाते हुए पकड़े गए तो उस पर सकते पर कार्रवाई की जाएगी।मौके पर सीआई अरुण कुमार दास अंचल अमीन महताब अंसारी अमरूल अंसारी नसरुद्दीन अंसारी राजेश महतो आदि मौके पर उपस्थित थे।
अधिकारीयों ने अतिक्रमुक्त को लेकर थमाया नोटीस
previous post