फोटो:अजय बराज नहर ।
कुंडहित/ जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के किसान अपने धान की खेती को सिंचाई करने के लिए काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में धान रोपनी का भी कार्य आरंभ हो गया है।ऐसे में बारिश के कभी-कभी रूप बदलने से किसानों की और भी चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि अजय बराज नहर में अभी तक पानी उपलब्ध नहीं हो सका है। अंबा, विक्रमपुर ,सटकी कालीपाथर, बागडेहरी छोलाबेड़िया, मोड़ावेरिया, गायपाथर सहित आदि गांव के किसानों का कहना है कि अजय बराज नहर में पानी उपलब्ध रहता तो सिंचाई करने में आसानी होती। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा सिचाई कूप देने से कुछ हद तक सिंचाई समस्या में निजात मिल सकी है।मालूम हो कि अजय बाराज नहर का मुख्य उद्देश्य खरीफ फसल की सिंचाई करना होता है। किसानों ने विभाग से जल्द ही अजय बराज नहर में पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।