नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस ने गुरूवार को कहा कि उसने अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टेलीविजन चैनलों पर नहीं भेजने का फैसला किया है.पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टीवी चैनलों के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए नहीं भेजेगी.” उन्होंने कहा, ‘‘सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने शो में कांग्रेस प्रतिनिधियों को शामिल ना करें.” कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी मोदी सरकार पर शुरुआती एक महीने तक किसी भी टीका-टिप्पणी और आलोचना से बचना चाहती है, इसलिए यह फैसला किया गया है. इससे पहले कांग्रेस की हार के बाद भिंड से पार्टी प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर मांग की थी कि पार्टी प्रवक्ता को टीवी डिबेट में जाने पर रोक लगा देना चाहिए. देवाशीष ने अपने पत्र में मीडिया पर एक पक्षीय होने और सकरात्मक बहस और संवाद नहीं होने की बात करते हुए कहा था आज कॉरपोरेट मीडिया में विपक्ष के लिए कोई स्थान नहीं है. देवाशीष ने अपने पत्र में लिखा था कि पिछले 5 सालों में टीवी डिबेट से पार्टी को बेहद नुकसान हुआ है.